गुजरात के सूरत में पलसाना की बलेश्वर खाड़ी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, धुआंधार बरसात जिले में बरस रही है। पलसाना में 8 इंच से ज्यादा बारिश बरसी है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जो ड्रोन कैमरे में कैद हुई है।
भारी जल भराव से कई घर पानी में डूब गए हैं और लोग कमर तक भरे हुए पानी में रहने के लिए मजबूर है। कई गांव द्वीप में तब्दील हो गए ऐसी तस्वीरे भी यहां से सामने आई है।
सूरत में लगातार बरस रही बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या सामने आ रही है। सूरत में पहली बारिश में ही कई इलाके पानी में डूब गए हैं और भारी बरसात के चलते कोजवे भी ओवरफ्लो चल रहे हैं । जलस्तर बढ़ने से सूरत के कई कोजवे भी राहदारियों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
सूरत में बरसाती माहौल के बीच 2 मकान धराशाई होने की घटना सामने आई है। सूरत के भवानीवड की हनुमान शेरी में दो मकान एक साथ धराशाई हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंची है जबकि कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें – असम की बारिश ने लिया विकराल रुप, अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत, लाखों हुए बेघर
एक पांच मंजिला और दूसरा एक मंजिला घर बरसात के चलते अचानक धराशाई हो गया। यह मकान पुराना होने की जानकारी भी मिली है। अचानक दो मकान के धराशाई होने से इलाके में अफरा तफरी फैल गई। सूरत के कोट इलाके में ऐसे कई पुराने खस्ताहाल मकान है जो बार-बार दुर्घटना को न्योता देते हैं लेकिन सूरत पालिका द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार