17-06-2023, Saturday
ब्राजील से लाई गई 1922 ग्राम कोकिन
इंटेलिजेंस टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने दिल्ली एयरपोर्ट से थर्माकोल बॉल्स में छुपी 26.5 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की। ये कोकीन कूरियर के जरिए सप्लाई हो रही थी।खुफिया जानकारी के आधार पर, DRI की दिल्ली जोनल यूनिट ने कूरियर खेप को रोक दिया। जांच में 1,922 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
DRI ने कहा कि यह खेप ब्राजील के साओ पाउलो से दो बक्सों में आई थी और बताया गया था कि पार्सल के अंदर सजावटी सामान है।दोनों बक्से जब खोले गए। उनमें दो क्रिस्टल ग्लासवेयर सजावटी बाउल निकले। ग्लॉस से बने ये बाउल टूटे न, इसके लिए उन्हें थर्माकोल के साथ रखा गया था।जांच में पता चला कि थर्माकोल की कुछ बॉल्स बाकी की तुलना में थोड़ी भारी थीं। करीब 10 हजार थर्माकोल बॉल्स को जब खोला गया तो उसमें 972 बॉल्स में व्हॉइट पाउडर की पॉलीथीन मिलीं। पाउडर की जांच करने पर यह कोकीन निकला।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल