जम्मू-कश्मीर में ड्रोन का लगातार इस्तेमाल कर रहे आतंकी संगठनों को अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना ने नियंत्रण रेखा पर गैटलिंग एंटी ड्रोन गन तैनात कर दी है। यह गन ड्रोन दिखते ही सटीक निशाना लगाकर उसे मार गिराएगी। सेना की ओर से खुद तैयार की गई यह खास गन एक साथ ड्रोन पर ट्रेस बुलेट से फायर करेगी। अखनूर के पलांवाला सेक्टर में इसको एलओसी पर कई लोकेशन पर तैनात कर दिया गया है। सीमा पार से लगातार ड्रोन से घुसपैठ को देखते हुए इसे तैनात किया गया है। खास बात यह है कि इसे तैयार करने में सेना ने बाहर से कुछ नहीं खरीदा। खुद विकसित की गई तकनीक से यह तैयार की गई है।
More Stories
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है