जम्मू-कश्मीर में ड्रोन का लगातार इस्तेमाल कर रहे आतंकी संगठनों को अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना ने नियंत्रण रेखा पर गैटलिंग एंटी ड्रोन गन तैनात कर दी है। यह गन ड्रोन दिखते ही सटीक निशाना लगाकर उसे मार गिराएगी। सेना की ओर से खुद तैयार की गई यह खास गन एक साथ ड्रोन पर ट्रेस बुलेट से फायर करेगी। अखनूर के पलांवाला सेक्टर में इसको एलओसी पर कई लोकेशन पर तैनात कर दिया गया है। सीमा पार से लगातार ड्रोन से घुसपैठ को देखते हुए इसे तैनात किया गया है। खास बात यह है कि इसे तैयार करने में सेना ने बाहर से कुछ नहीं खरीदा। खुद विकसित की गई तकनीक से यह तैयार की गई है।
More Stories
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”