CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   2:13:43

राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड

06-07-2023, Thursday

अब शॉर्ट टी शर्ट और शॉर्ट जींस में नहीं मिलेगी एंट्री

उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। छोटे कपड़े पहनकर यहां पहुंचने वाले लोगों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर परिसर में लगे पोस्टर पर लिखा है कि शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस में प्रवेश नहीं मिलेगा।

जगदीश मंदिर का निर्माण मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह ने साल 1651 में करवाया था। मंदिर में भगवान विष्णु स्वरूप भगवान जगदीश की मूर्ति है। सुंदर स्थापत्य कला और गजब की नक्काशीदार खंभों की वजह से यह मंदिर टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र है। वर्ष 1736 में मुगल शासक औरंगजेब की सेना ने मंदिर का बाहरी द्वार तोड़ दिया था, जिसे फिर से बनवाया गया।