06-07-2023, Thursday
अब शॉर्ट टी शर्ट और शॉर्ट जींस में नहीं मिलेगी एंट्री
उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। छोटे कपड़े पहनकर यहां पहुंचने वाले लोगों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर परिसर में लगे पोस्टर पर लिखा है कि शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस में प्रवेश नहीं मिलेगा।
जगदीश मंदिर का निर्माण मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह ने साल 1651 में करवाया था। मंदिर में भगवान विष्णु स्वरूप भगवान जगदीश की मूर्ति है। सुंदर स्थापत्य कला और गजब की नक्काशीदार खंभों की वजह से यह मंदिर टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र है। वर्ष 1736 में मुगल शासक औरंगजेब की सेना ने मंदिर का बाहरी द्वार तोड़ दिया था, जिसे फिर से बनवाया गया।
More Stories
MahaShivratri 2024: जानें क्या है पूजा की विधियां और साधना का समय
Kalki Avatar: जानें कौन है कल्कि भगवान और कब होगा इनका जन्म
BAPS Swaminarayan Mandir, Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, प्रसन्नता से फुले नहीं समा रहे हिन्दू