फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (FORDA) ने एक हफ्ते के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर डॉक्टर्स 27 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का भी भरोसा दिया है.
FORDA ने एक रिलीज में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के नीट पीजी को लेकर तेजी लाने और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा दिए गए आश्वासन व देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए FORDA ने हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. डॉक्टरों की हड़ताल होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मरीज अस्पताल से बिना इलाज के लौट रहे थे.
More Stories
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी
RTO में हड़ताल खत्म: 700 टेक्निकल अधिकारियों की वापसी, दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई आवेदनों की प्रक्रिया
दिल्ली चुनाव परिणाम: यमुना सफाई विवाद और गठबंधन राजनीति बनी हार की वजह?