CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Thursday, March 13   11:21:05

Bigg Boss 17: घर से बाहर आते ही क्या अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्तों में आ जाएंगी दूरियां

हालही में बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपसोड के प्रोमो में अंकिता लोखंडे उदास नजर आ रही थी। वे इसमें ये भी कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि उन्हें कोई भी नहीं समझ पा रहा है। ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि अंकित लोखंडे (Ankita Lokhande) पर अपनी सास की कड़वी बातों का काफी ज्यादा असर पड़ा है। यहां तक की जब विक्की को भी उनसे शिकायत होने लगी तो अंकिता ने सुझाव दिया कि उन्हें एक दूसरे से ब्रेक ले लेना चाहिए ये ज्यादा अच्छा रहेगा।

बिग बॉस 17 के नए प्रोमों में आप देख सकते हैं कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे गार्डन एरिया में हैं। विक्की वहां उनके बालों से खेल रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या गड़बड़ है। इस पर वे करती हैं कि वे अपने रिश्ते के बारे में सोच रही हथी और कैसे वह सभी के लिए गलत साबित हो रही हैं। इस पर विक्की ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि हर कोई क्या सोचता है, लेकिन अंकिता ने स्वीकार किया कि इसका उन पर असर पड़ता है।

इसके बाद अंकिता लोखंडे कहती हैं, ”मैंने बहुत प्यार किया है सबसे और अगर कोई ये सवाल उठाए तो मेरे को अफेक्ट करेंगी चीजें। ऐसा महसूस होता है जैसे कोई भी वास्तव में मुझे समझ नहीं पा रहा है। मैं हर दिन दुखी होती जा रही हूं।” इन सबके बाद विक्की ने अंकिता के बारे में वो सारी बाते बतानी शुरू कर दी जो उन्हें पसंद नहीं आती हैं। उन्होंने बताया कि वह जो कुछ भी करते हैं, उसके बारे में उनकी क्या राय है और वह किस तरह उन पर शक करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सोचने का तरीका बहुत अलग है।

‘तुम्हें ब्रेक चाहिए?’

इसके बाद अंकिता लोखंडे विक्की को सजेस्ट करती हैं कि, ”तुम्हें ब्रेक चाहिए?” विक्की समझ नहीं पाए कि अंकिता ने अभी क्या कहा। इसके बाद अंकिता खुद फिर बोलती हैं। प्रोमो विक्की के चेहरे पर खत्म हो जाता है। इस प्रोमो के वायरल होने के बाद फैन्स भविष्यवाणी कर रहे हैं कि शो छोड़ने के बाद अंकिता और विक्की एक-दूसरे से तलाक ले सकते हैं। वे सबसे बेमेल जोड़ी साबित हुए हैं।

आपको बता दें कि इनके बीच दूरियां तब आई जब इस हप्ते विक्की जैन की मां की एंट्री बिग बॉस में हुई। उन्होंने अंकिता को बताया कि जब उन्होंने उसे टीवी पर विक्की को लात मारते देखा, तो ससुर जी ने उनकी मां को फोन किया और उससे पूछा कि क्या वह भी अपने पति को इसी तरह लात मारती थीं. अंकिता इससे काफी परेशान हो जाती हैं और अपनी सास से कहती हैं कि वह उनकी मां-पापा को इस सब में न घसीटे, खासकर तब जब वह अपने पति, अंकिता के पिता की मृत्यु के बाद अकेली हैं.

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे की सास के कई इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं. इन इंटरव्यूज में उन्होंने अंकिता को लेकर कई ऐसे बातें बोली हैं, जिसके बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गई हैं. विक्की जैन की मां ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि विक्की के जीवन साथी के लिए अंकिता कभी भी परिवार की पसंद नहीं थीं.