24 Feb. Vadodara: Covid-19 के कारण एक तरफ जहां लोग रेल से यात्रा करने से डर रहे है। उसमें भी AC के बेडरोल लोग इस्तेमाल करना नहीं चाहते। ऐसे में भारतीय रेल मंत्रालय सस्ते में डिस्पोजेबल बैडरोल की बिक्री का नया तरीका लेकर आया है। इसको लेकर गोरखपुर जंक्शन पर बेडरोल बिक्री को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। यह सारी व्यवस्था निजी हाथों को सौंपी गई है। यू निजीकरण का एक और कदम। इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गोरखपुर में प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर इसके लिए काउंटर खोले जाएंगे । इस पेट्रोल के साथ मास्क और सैनिटाइजर दिया जाएगा।
जहां तक कीमत की बात है तो, चादर ,कंबल ,तकिया ,तौलिया , इन चार चीजें के सेट का मूल्य ढाई सौ रुपए ,सिर्फ चादर का मूल्य ₹50 ,सिर्फ कंबल ₹100, चादर और तकिया ₹100 ,कंबल और चादर ₹200 मूल्य, निर्धारित किया गया है। इन्हे आप युज़ करने के बाद घर भी ले जा सकते है। यह व्यवस्था बहुत ही जल्द आने वाले दिनों में सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी मुहैया कराई जाने का रेल मंत्रालय का प्रयास है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि एक ओर सरकार तकरीबन सभी सरकारी कम्पनियों का निजीकरण कर रही है,ऐसे में अब लोगों को AC का मोटा किराया खर्च करने के बाद घरसे बेडरोल ले जाने से निजात मिल गई थी,और नागरिक सोचता था, रेलवे से इतना तो लाभ है।पर अब इस बेडरोल की बिक्री की ख़बर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, अब सब जिम्मेदारी आम नागरिक के कंधों पर ही है। बिना पैसे के एक कदम भी मुमकिन नहीं है।इस खबर के बाद लोगों में रोष है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े