CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 22   3:20:11

डॉक्टर को OT में Pre-Wedding Shoot करवाना पड़ गया भारी, क्या हुआ खुद ही देख लीजिए

आजकल शादी के पहले प्रीवेडिंग शूट करवाने का ट्रैंड जोरों से चल रहा है। इसके लिए लोग किसी भी हद तक कर गुजर जाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से सामने आया है जहां प्रीवेडिंग शूट कराने की गलती के चलते युवक की नौकरी ही चली गई।

चित्रदुर्ग के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर (OT) में प्रीवेडिंग शूट करने पर बर्खास्त कर दिया गया। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें डॉक्टर अपनी होने वाली वाइफ के साथ ओटी में फेक सर्जरी कर रहे थे। यह वीडियो 7 जनवरी का है। इतना ही नहीं इस वीडियो में कैमरामैन, टेक्नीशियन और मरीज भी हंस रहे थे।

घटना को लेकर कार्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने वायरल वीडियो में दिख रहे डॉक्टर को फटकार लगाई है। मंत्री ने अपने सोशल मीडिया म प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘चित्रदुर्ग के भारमसागर सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले एक डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकारी अस्पताल लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हैं न कि निजी काम के लिए। मैं डॉक्टरों की ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता।’