पाकिस्तान में घर बैठे PUBG खेलते-खेलते भारतीय युवक के प्रेम में पड़ी सीमा हैदर किसी न किसी रूप में सुर्खियों में रहती है। इनकी पड़ोसन के वायरल वीडियो पर यशराज मोखाते का गीत भी वायरल हुआ है।
भारतीय युवक सचिन मीणा के साथ ऑनलाइन PUBG खेलते-खेलते प्यार में पागल हुई सीमा हैदर अपने बच्चो समेत भारत आ गई। नेपाल में शादी करने का दावा भी दोनों कर रहे है। इस जोड़ी को देखकर लोगो की बातें वायरल हो रही है।
कोई कहता है,”राम मिलाई जोड़ी एक….” तो कोई कहता है,” प्यार अंधा, बहरा और गूंगा भी होता है….”और न जानें क्या-क्या! पर सचिन मीणा की पड़ोसन ने जो इन दोनों के बारे में कहा, वह वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रही है, “लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का, ऐसा क्या है सचिन में, उससे प्यार करेगी सीमा…” इस वीडियो पर मिम्स बने हैं।
इस वीडियो को लेकर “रसोड़े में कौन था…” टाइटल फेम म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मोखाते का गीत भी बहुत वायरल हुआ है।उनका यह गीत अब तक 20 लाख लोग देख चुके है। इतनी बुरी,तीखी,गुस्साई आवाज में बोले गए शब्दों को यशराज ने संगीत का तड़का लगाकर हिट कर दिया। यही है यशराज का कमाल।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!