भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का अब आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। शादी के करीब ढाई साल बाद इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला लिया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा। जैसे ही उनके तलाक की खबरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।
धनश्री की क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
तलाक के दिन ही धनश्री वर्मा ने अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैं’ रिलीज़ किया, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और टॉक्सिक रिलेशनशिप पर आधारित है। इस गाने की रिलीज़ टाइमिंग और इसके बोल को देखकर फैंस यह अंदाजा लगाने लगे कि क्या यह वीडियो उनकी रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है? इस गाने में अभिनेता ईश्वक सिंह नजर आ रहे हैं, जो अपनी पत्नी के साथ बेवफाई करते दिखते हैं।
क्या चहल पर तंज कस रही हैं धनश्री?
धनश्री ने इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा –
“अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को वो बातें कहने दो जो आप खुलकर नहीं कह सकते।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कि क्या धनश्री सीधे-सीधे चहल की बेवफाई की ओर इशारा कर रही हैं, या फिर यह सिर्फ एक इत्तेफाक है?
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
धनश्री ने गाने से जुड़ी एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा –
“एक ऐसा गाना जो आपकी अनकही बातों को बयां करता है।”
इस पोस्ट के बाद कई लोग कयास लगा रहे हैं कि वह इस गाने के जरिए अपने वैवाहिक जीवन की परेशानियों को उजागर कर रही हैं। कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
चहल की ‘स्पेशल’ टी-शर्ट बनी चर्चा का विषय
जहां एक तरफ धनश्री के म्यूजिक वीडियो ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं दूसरी तरफ तलाक के दिन युजवेंद्र चहल ने एक खास टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था –
“Be Your Own Sugar Daddy”
इस टी-शर्ट के मैसेज को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हुई। कुछ लोगों का मानना था कि यह उनके मूड का इशारा था, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ एक संयोग बताया।
धनश्री को एलिमनी के रूप में मिले करोड़ों रुपये?
कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों का शादीशुदा रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री को तलाक के सेटलमेंट में 4.75 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि, इस पर अभी तक चहल या धनश्री ने कोई बयान नहीं दिया है।
अब देखना होगा कि दोनों इस मुद्दे पर आगे कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि धनश्री का गाना और चहल की टी-शर्ट सोशल मीडिया पर अभी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
More Stories
बुलेट ट्रेन हादसा: कब तक सामान्य होगा संचालन? पश्चिम रेलवे ने जारी किए नंबर
मेरठ सौरभ हत्याकांड : जेल में मुस्कान- साहिल की हालत बेकाबू ; 4 दिन बिना गांजे के फिर, किया ये कारनामा…..
IPL 2025 : MI Vs CSK ; क्या आज चेन्नई की बादशाहत खत्म होगी, या मुंबई का इतिहास पलटेगा?