आज अयोध्या में रामलला की पुनः प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नगरी को वड़ोदरा के भक्तों ने बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया है।
आखिरकार आज वह दिन आ ही गया है जिसका राम भक्तों को लंबे अरसे से इंतजार था।आज ब्रह्म मुहूर्त में अयोध्या में बनाए गए भव्य राम मंदिर में रामलला की दिव्य प्रतिमा की स्थापना हुई और इस मौके पर अयोध्या नगरी को सजाने का अवसर वडोदरा के राम भक्तों को मिला है। वड़ोदरा के टीम रिवॉल्यूशन की अगवाई में 300 राम भक्त और डेढ़ सौ जितने माली समाज के भाइयों द्वारा 35000 किलो फूल से अयोध्या नगरी को सजाया गया है।
रामजी के नवनिर्मित मंदिर पर तीन दिनों तक हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों का अभिषेक भी किया जा रहा है। यह दिव्य अवसर में सहभागी बनने का वड़ोदरा के राम भक्तों को अवसर मिला है जिसे परम सौभाग्य के रूप में देखा जा रहा है। वही अयोध्या के राम भक्त टीम रिवॉल्यूशन के स्वेजल व्यास और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू