CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   12:21:08

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच वीर जवानों की शहादत से शोक में डूबी “देवभूमि”

खून से लथपथ धरती, शहीदों का बलिदान,
देश की खातिर कुर्बानी, अमर रहे वो नाम।

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के अनमोल रत्न आज देश के लिए कुर्बान हो गए हैं। बीते सोमवार जम्मु-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। इस खबर की जानकारी के बाद उत्तराखंड में शोक की लहर है। शहीदों के परिजनों के घर मातम छा गया है।

दरअसल सोमवार को कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले का समीप आतंकवादियों ने सेना पर धाबा बोल दिया था। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए वहीं कई घायल हो गए। ये इस महीने में आतंकवादियों की सबसे बड़ी घटना है।

जानकारी के अनुसार बिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को कई दिनों से मिल रहे थे। इसके बाद कठुआ जिले में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया था। आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग के आनंद सिंह, पौड़ी के कमल सिंह और अनुज नेगी व टिहरी गढ़वाल के विनोद सिंह ने अपना बलिदान दिया।

कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

इस शहादत पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “माँ भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने सदैव माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है। विनम्र श्रद्धांजलि..!”

उसके साथ ही सीएम ने सभी शहीदों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।