गुजरात के ज्यादातर शहर जिले में बारिश कहर बरपा रही है, चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, लेकिन भावनगर के ज्यादातर तालाब खाली है।
बोर तालाब को भावनगर की जीवन डोर माना जाता है,यहां सौनी योजना अंतर्गत बोर तालाब को भरने की शुरुआत की गई है। दरअसल पूरे गुजरात राज्य में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन भावनगर में ज्यादातर जल संसाधन खाली है ऐसे में बोर तालाब को भरने की कवायद की जा रही है।
भावनगर पश्चिम के विधायक जीतू वाघानी, पूर्व की विधायक सेजल पंड्या, मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष की उपस्थिति में नर्मदा नदी का पानी यहां पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल 130 एमएलडी पानी सौनी योजना अंतर्गत बोर तालाब में भरा जाएगा,जिससे लोगों को और किसानों को जल आपूर्ति की जाएगी।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!