गुजरात के ज्यादातर शहर जिले में बारिश कहर बरपा रही है, चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, लेकिन भावनगर के ज्यादातर तालाब खाली है।
बोर तालाब को भावनगर की जीवन डोर माना जाता है,यहां सौनी योजना अंतर्गत बोर तालाब को भरने की शुरुआत की गई है। दरअसल पूरे गुजरात राज्य में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन भावनगर में ज्यादातर जल संसाधन खाली है ऐसे में बोर तालाब को भरने की कवायद की जा रही है।
भावनगर पश्चिम के विधायक जीतू वाघानी, पूर्व की विधायक सेजल पंड्या, मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष की उपस्थिति में नर्मदा नदी का पानी यहां पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल 130 एमएलडी पानी सौनी योजना अंतर्गत बोर तालाब में भरा जाएगा,जिससे लोगों को और किसानों को जल आपूर्ति की जाएगी।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे