11-04-2023, Tuesday
स्कूली लड़कियों को फ्री पैड देने की मांग
4 हफ्ते में यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाए केंद्र सरकार : SC
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह स्कूल जाने वाली लड़कियों की मेंस्ट्रुअल हाइजीन के लिए एक यूनिफार्म पॉलिसी तैयार करे। अदालत ने कहा है कि सभी राज्य 4 हफ्ते के भीतर केंद्र को अपने यहां अपनाई जाने वाली पॉलिसी केंद्र को भेजे। अदालत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्कूलों में लड़कियों के टॉयलेट की उपलब्धता और सेनेटरी पैड की सप्लाई को लेकर जानकारी भी मांगी है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सैनिटरी पैड और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के लिए किए गए खर्च का ब्यौरा देने को भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। जिसमें देश भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी पैड दिए जाने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…