गुजरात के वडोदरा में हेलीकॉप्टर राइड के दरवाजे खुल जाने से कई बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी, इस मामले मेले को अनुमति देने वाले आयोजकों के खिलाफ जांच की मांग की गई है।
गुजरात के वड़ोदरा में अनुमति के साथ खिलवाड़ कर चलाए जा रहे रॉयल मेले में सुरक्षा गाइडलाइंस पर सवाल उठे हैं। जहां 13 राइड की परमिशन होने के बाद भी 23 राइड चलाई जा रही थी, जिसे देखने वाला कोई नहीं था।अलग-अलग राइड्स का मेंटेनेंस हो रहा है कि नहीं,उसके पास फिटनेस सर्टिफिकेट है कि नहीं यह तक देखने की कोई कोशिश स्थानीय प्रशासन या स्थानीय पालिका द्वारा की नहीं गई और ऐसे में तीन हेलीकॉप्टर के दरवाज़े चालू राइड में खुल जाने से बच्चों की जान मुसीबत में पड़ गई।
अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी लेकिन इस गंभीर लापरवाही पर फिर एक बार सवाल उठना लाजिमी है। वडोदरा के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गामेची ने मेले को दी गई अनुमति पर सवाल उठाए हैं।

More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत