CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 16   7:03:49

दिल्ली की हवा बेहद खराब, AQI 450 पार

दिल्ली की एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानी सबसे खतरनाक हो गई है। सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली में ऐवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 470 दर्ज किया गया। यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की पॉल्यूशन की लिमिट से 20 गुना ज्यादा है। WHO के मुताबिक, 0 से 50 के बीच का AQI को सुरक्षित माना गया है। दिल्ली AIIMS के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि खराब एयर क्वालिटी से अलग-अलग तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि वायु प्रदूषण रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के साथ हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक को बढ़ावा देता है।खराब एयर क्वालिटी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इसमें प्रदूषण रोकने के तरीकों पर चर्चा की गई। साथ ही सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति पर भी चर्चा की गई।