CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 1   6:45:37
bibhav kumar

मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केजरीवाल का PA बिभव कुमार गिरफ्तार

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल मामले में के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक विभव कुमार को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने लाया गया।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में आरोपी विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की। तभी से दिल्ली पुलिस की कई टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही थीं।

ये भी पढ़ें – ‘बिभव कुमार ने 7-8 बार थप्पड़ मारे, छाती और पेल्विक एरिया पर भी हमला’ – FIR में स्वाति मालीवाल का आरोप

मामले में AAP  ने लगाए ये आरोप 

इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री अतिशी ने कहा, “उनकी (भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है… विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए… आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते। जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई… आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते… ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है… ”

AAP की बयानबाजी पर BJP की प्रतिक्रिया

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इससे बड़ी कोई बेबुनियाद बात हो सकती है?… पहले संजय सिंह ने आकर कहा कि ये गलत हुआ है… अब जब पुलिस की जांच हो रही है तो उनके(स्वाति मालीवाल) खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं… ये बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है।”