28-04-2023, Friday
सीमा पर शांति होने पर ही सुधरेंगे दोनों देशों के संबंध : राजनाथ
आज दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मीटिंग में चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू भी हिस्सा लेंगे। 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवान झड़प के बाद किसी भी चीनी मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू के साथ भी द्विपक्षीय मीटिंग की।
मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन से अपने संबंध सुधारना चाहता है लेकिन इसके लिए पहले सीमा पर शांति स्थापित करनी होगी। मौजूदा समझौतों के उल्लंघन से दोनों देशों के बीच के संबंध खराब हुए हैं।मीटिंग में रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी हिस्सा लेंगे। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे