देश में गुरुवार को 2 लाख 48 हजार 653 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.8 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 624 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले बुधवार को 2,86,384 लोग संक्रमित मिले थे और 573 लोगों की मौत हुई थी। पिछले दिन के मुकाबले 37,731 कम संक्रमित मिले हैं यानी नए केस में 13% की कमी देखी गई है।
फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 20.97 लाख है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.06 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन