राजस्थान के दौसा जिले के महवा विधायक हुडला ने मोची की दुकान पर जाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के चरण पादुकाओं की पॉलिश की। लगभग 1 घंटे तक सड़क पर बैठकर जूतों की पॉलिश की सैकड़ों लोगों ने उनसे जूतों की पॉलिश करवाई। इस दौरान ग्राहकों से मिली राशि भी दुकानदार को दी गई। साथ ही विधायक हुडला ने कहा की जातिगत भेदभाव मिटाना मेरी प्राथमिकता है।
इस दौरान विधायक हुडला ने कहा की वे कार्यकर्ताओं को अपना भगवान मानते हैं और उन्हें साथ ही भाग्य विधाता मानते हैं।
विधायक हुडला ने आगे कहा कि आम आदमी गरीब मजदूर के साथ वो चौबीस घंटे खड़े है विधायक हुडला की इस पहल को लोगो ने खूब सराहा है।
विधायक हुडला ने किया विशाल तिरंगे का लोकार्पण
आपको बता दें की बीते दिन पूज्य महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय सर्व समाजी विधायक डॉक्टर ओमप्रकाश हुडला ने महुआ जिला अस्पताल के सामने 100 मी लंबे विशाल तिरंगे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तिरंगे से प्रत्येक भारतीय नागरिक की देशभक्ति की भावना जुड़ी हुई है अतः हमें भारत की एकता अखंडता को बनाए रखते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमप्रकाश हुडला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जातिगत भेदभाव मिटाना ही मेरा लक्ष्य है। क्षेत्र में कई लोग जातियो में बांटकर राजनीति करते हैं, वह गलत है। महुआ में आज शांति से भाईचारे से सभी लोग आपसी प्रेम के साथ रह रहे हैं। मेरे लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता समान है, सभी समाजों को साथ लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
विधायक ने किया एपीजे कलाम की प्रतिमा का अनावरण
विधायक हुडला के मुख्य आतिथ्य में मिसाइल मैन एपीजे कलाम की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ। जिसमें मुस्लिम समाज के साथ ही सभी समाजों के लोग शामिल हुए। इस दौरान विधायक हुडला को कार्यकर्ता कंधे पर बैठाकर खेल स्टेडियम तक लेकर गए। जहां विधायक हुडला का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक हुडला ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के मिसाइल कार्यक्रमों को डेवलप करने में प्रमुख भूमिका निभाई और और आखिरकार वे देश के राष्ट्रपति बने। कलाम ने विंग्स आफ फायर के नाम से एक आत्मकथा लिखी, जो कि इंडिया 2020 की अगली कड़ी थी। इन किताबों में हर किसी को विज्ञान की सोच की अपील मिली। उन्होंने राष्ट्र को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच डवलप करने पर ज़ोर दिया। एपीजे अब्दुल कलाम का इतना योगदान रहा है कि उन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिनमें भारत रत्न शामिल हैं।
विधायक कोष 15 लाख की राशि से स्वीकृत 1100 केवी विद्युत लाइन शिफ्टिंग के कार्य का किया शुभारंभ
विधायक हुडला ने इसके बाद मम्मू कॉलोनी में जाकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और लंबे समय से चली आ रही मम्मू कॉलोनी के ऊपर होकर गुजर रहे 11 की लाइन को विधायकों से 15 लाख रुपए की राशि लगाकर शिफ्ट करने का काम का भी आज शिलान्यास किया। विधायक कॉलोनी बड़ा महादेव मंदिर पर सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया इस मौके पर चेयरमैन विजेंद्र गुर्जर, शानू मम्मू खान, गबरू खान, सुलेमान खान, तेजराम मीणा अधिशासी अधिकारी, मुकेश कुमार मीणा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल