15-05-2023, Monday
चक्रवात से 3 लोगों की मौत
209 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
साइक्लोन मोका ने रविवार को म्यांमार-बांग्लादेश के तट पर लैंडफॉल किया। इसकी वजह से म्यांमार और दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश में घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है। म्यांमार के रखाइन प्रांत में निचले इलाकों के निवासी अपने घरों को छोड़कर राजधानी सितवे में आ गए हैं। रखाइन में तेज हवाओं से कई घरों की छतें उड़ गईं और 3 लोगों की मौत हो गई। यहां टेलीकॉम सर्विसेस प्रभावित हुई हैं।
साइक्लोन ने बांग्लादेश के रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप को भी तहस-नहस कर दिया। हालांकि कैंप के बड़े इलाके पर तूफान का असर नहीं हुआ। बांग्लादेश के मौसम विभाग ने कहा कि मोका पिछले 2 दशकों में देश में आया सबसे ताकतवर तूफान हो सकता है। मोका तूफान की वजह से कोरल आइलैंड सेंट मार्टिन के डूबने का खतरा था। इस द्वीप पर तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल