13-06-2023, Tuesday
चक्रवात के असर से भुज-राजकोट में 3 की मौत
कच्छ के तटीय इलाकों से 7500 लोगों का स्थानांतरण
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है।
इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उससे पहले अच्छी बात यह है कि तूफान की तीव्रता भीषण से कुछ कम हो गई है। हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है।
तूफान के चलते गुजरात के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। इसके चलते तीन लोगों की मौत की खबर है। इनमें से दो बच्चे भुज के हैं, जिनपर दीवार गिर गई, जबकि एक महिला पर पेड़ गिर गया।
गुजरात के तटीय जिलों- कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
अभी तक 7500 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। आज से 23 हजार लोगों को शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल