महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण हिंसक हो गया है। सबसे प्रभावित बीड़ जिले में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है। यहां इंटरनेट भी बंद कर दिया है। जालना में पिछले 12 घंटों में तीन लोगों ने सुसाइड करने की कोशिश की। इस बीच शिंदे सरकार रात-भर एक्टिव मोड में रही।
देर रात सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैठक की। आज दोपहर तक सरकार कैबिनेट मीटिंग बुला सकती है। इसमें विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने पर विचार कर सकती है। मराठाओं को आरक्षण देने के लिए सरकार अध्यादेश भी ला सकती है।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा