चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ धाम शक्तिपीठ पावागढ़ में हजारों भाविक भक्त माताजी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
चैत्र नवरात्र के चलते शक्तिपीठ पावागढ़ में दिन-रात भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह 5 बजे से ही मंदिर के पट खुल जाते हैं और रात भर चलकर मंदिर पहुंचे लोग महाकाली मां के दर्शन कर सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुचारू आयोजन किया गया है। मंदिर के आसपास रोशनी और लाइटिंग की गई है, जो 25 किलोमीटर दूर से भी दिख रही है।
नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सलामती को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तहसील से मांची तक निजी वाहन ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिला ST विभाग द्वारा यहां 50 से ज्यादा बस रखकर 24 घंटे सेवा शुरू की गई है। छुट्टियों के दिन में यहां श्रद्धालुओं की संख्या दुगनी होने की संभावना भी जताई जा रही है।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन