गुजरात के वड़ोदरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थ धाम चांदोद में मगरमच्छ द्वारा पशुपालक को खींच लिए जाने की खबर सामने आई है।जिसमे शनोर गांव से गुजरती ओरसंग नदी में पशुपालक को नदी के तट से मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मौत के घाट उतार दिया।
विश्वामित्रि नदी की तरह ओरसंग नदी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं जो कई बार हिंसक भी हो जाते हैं, ऐसी ही एक घटना का भोग भालोदरा के प्रवीण तड़वी बने। जो पशुओं को लेकर नदी के तट में गए थे और इस दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला कर गहरे पानी में खींच लिया। फॉरन वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत से मृतक के शव को बाहर निकाला।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता