गुजरात के वड़ोदरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थ धाम चांदोद में मगरमच्छ द्वारा पशुपालक को खींच लिए जाने की खबर सामने आई है।जिसमे शनोर गांव से गुजरती ओरसंग नदी में पशुपालक को नदी के तट से मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मौत के घाट उतार दिया।
विश्वामित्रि नदी की तरह ओरसंग नदी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं जो कई बार हिंसक भी हो जाते हैं, ऐसी ही एक घटना का भोग भालोदरा के प्रवीण तड़वी बने। जो पशुओं को लेकर नदी के तट में गए थे और इस दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला कर गहरे पानी में खींच लिया। फॉरन वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत से मृतक के शव को बाहर निकाला।
More Stories
Maharashtra Elections 2024: ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन? फडणवीस, शिंदे या पवार?
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’