गुजरात के वड़ोदरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थ धाम चांदोद में मगरमच्छ द्वारा पशुपालक को खींच लिए जाने की खबर सामने आई है।जिसमे शनोर गांव से गुजरती ओरसंग नदी में पशुपालक को नदी के तट से मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मौत के घाट उतार दिया।
विश्वामित्रि नदी की तरह ओरसंग नदी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं जो कई बार हिंसक भी हो जाते हैं, ऐसी ही एक घटना का भोग भालोदरा के प्रवीण तड़वी बने। जो पशुओं को लेकर नदी के तट में गए थे और इस दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला कर गहरे पानी में खींच लिया। फॉरन वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत से मृतक के शव को बाहर निकाला।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा