गुजरात के वड़ोदरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थ धाम चांदोद में मगरमच्छ द्वारा पशुपालक को खींच लिए जाने की खबर सामने आई है।जिसमे शनोर गांव से गुजरती ओरसंग नदी में पशुपालक को नदी के तट से मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मौत के घाट उतार दिया।
विश्वामित्रि नदी की तरह ओरसंग नदी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं जो कई बार हिंसक भी हो जाते हैं, ऐसी ही एक घटना का भोग भालोदरा के प्रवीण तड़वी बने। जो पशुओं को लेकर नदी के तट में गए थे और इस दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला कर गहरे पानी में खींच लिया। फॉरन वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत से मृतक के शव को बाहर निकाला।

More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा