गुजरात के वडोदरा में दिवाली के त्यौहार से पहले चड्डी बनियान पहनने वाली कुख्यात “मातवा गैंग” के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वडोदरा और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण नागरिकों में डर का माहौल बन गया था।
वडोदरा क्राइम ब्रांच ने विशेष पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी और इन क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही थी। क्राइम ब्रांच के अधिकारी एसीपी हरपाल सिंह ने जानकारी दी कि यह चड्डी बनियान धारी गैंग दाहोद से आई थी और वडोदरा के गोत्री रोड पर न्यू अलकापुरी पुष्पम टेनामेंट के पीछे झोंपड़ियों में ठहरी हुई थी। यहीं से ये गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी।
इस गिरफ्तारी से वडोदरा और आसपास के इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पुलिस के सक्रिय प्रयासों से अब दिवाली के दौरान चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए