24-05-22
कम कीमत में लग्जरी घड़ियां खरीदने के लालच में क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। धोखाधड़ी करने वाला हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह है। ऋषभ ने उसे दो घड़ियों के लिए 36 लाख 25 हजार और 62 लाख 60 हजार रुपए एडवांस दिए थे। इसके अलावा पंत ने मृणांक को करीब 66 लाख रुपए कीमत का लग्जरी सामान और ज्वेलरी रीसेल के लिए दी थी।
मृणांक फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।उस पर एक व्यवसायी को भी धोखा देने के आरोप में जुहू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ऋषभ पंत के वकील एकलव्य द्विवेदी ने पूरे मामले को लेकर जानकारी साझा की है।
एकलव्य द्विवेदी ने बताया, ‘यह मूल रूप से परक्राम्य लिखत अधिनियम (negotiable instrument act) के तहत एक मामला है जहां आरोपी श्री मृनांक सिंह द्वारा जारी किया गया चेक अपर्याप्त धन के कारण अमान्य हो गया है।मृणांक ने पंत को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग,आभूषण खरीदने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया है।उसने पंत से झूठे वादे किए कि वह उनके लिए बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है।’
More Stories
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?