02-09-2023
अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने चांद पर रूस के लूना-25 की क्रैश लैंडिंग साइट ढूंढ ली है। उनका दावा है कि जहां यान टकराया था वहां 10 मीटर चौड़ा गड्ढा हुआ है। NASA ने इसे लेकर दो तस्वीरें भी जारी की हैं।दरअसल, NASA के लूनर रिकोनसेंस ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान ने 24 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर एक नया गड्ढा देखा था। गड्ढा लूना-25 की अनुमानित इम्पेक्ट पॉइंट के करीब है, ऐसे में LRO टीम ने निष्कर्ष निकाला है कि यह प्राकृतिक प्रभाव के बजाय उस मिशन से होने की संभावना है।
लूना-25 को 11 अगस्त को सोयूज 2.1बी रॉकेट के जरिए वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था। लूना-25 को उसी दिन अर्थ की ऑर्बिट से चांद की तरफ भेज दिया गया था। स्पेसक्राफ्ट 16 अगस्त को दोपहर 2:27 बजे चांद की 100 किलोमीटर की ऑर्बिट में पहुंच गया था। स्पेशली फॉर्म्ड इंटरडिपार्टमेंटल कमीशन अब लूना-25 के क्रैश होने की जांच करेगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल