22-04-21 Thursday
सीरम इंस्टिट्यूट ने बुधवार को कोवीशील्ड वैक्सीन के रेट बढ़ा दिए। सीरम ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड वैक्सीन 600 रुपए में दी जाएगी। इससे पहले इन अस्पतालों को ये वैक्सीन 250 रुपए में दी जा रही थी। अब राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपए होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये 150 रुपए में मिलती रहेगी।
More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग