24 March 2022
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1,938 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 150 अधिक हैं। सक्रिय केसलोएड अब 22,500 अंक या देश का कुल संक्रमण के 0.05 प्रतिशत से नीचे आ गया है।
पिछले 24 घंटों में, 67 कोविड से संबंधित मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे मृत लोगों की कुल संख्या लगभग 5,16,672 हो गई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों में 2,531 लोगों के संक्रमण से ‘ठीक’ होने की बात कही गई है। राष्ट्रीय ‘रिकवरी दर ‘ अब 98.75 प्रतिशत है।
More Stories
पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड… ”मेरी हत्या हो सकती है” – ग्वालियर में पति का धरना, प्रशासन से मांगी सुरक्षा
1 अप्रैल से बदलेगा बजट का गणित: टैक्स में छूट; बैंकिंग नियमों में फेरबदल ,जानिए पूरी डिटेल
मेडिकल लापरवाही का शिकार हुई गर्भवती महिला, ठेले पर करना पड़ा प्रसव-: