राज्य के बड़े शहरों में बढ़ रहे कैफे कल्चर और कैफे संचालकों द्वारा एकांत देने बनाए जाते कपल बॉक्स की वजह से न्यूसंस बढ़ रहा है। इसको लेकर वडोदरा जिला मजिस्ट्रेट ने ऐसे कपल बॉक्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पिछले कुछ समय से गुजरात में कैफे कल्चर का जोर बढ़ा है। युवक युवतियां घंटो कॉफी कॉर्नर में बिताने लगे हैं। कपल बॉक्स यानि ऐसी केबिन जिसे बंद करके बैठा जा सके। कैफे संचालकों द्वारा इनको अधिक एकांत की सुविधा देने कपल बॉक्स बनाए जाने लगे हैं। यहां पर अश्लील हरकतें और नशीले पदार्थो का सेवन भी होता है। ऐसे बॉक्स में बैठते युवा सभी मर्यादाएं तोड़ देते है। और गलत लड़के से हुई मुलाकात लड़की का जीवन भी नष्ट कर सकती है।
ऐसे बॉक्स में असामाजिक और गैरकानूनी प्रवृत्तियां भी होती है। इस कारण ब्लैक मेलिंग और बलात्कार के भी किस्से होते है।
इसी बात के मद्देनजर वडोदरा जिला मजिस्ट्रेट ने लाल आंख करते हुए कपल बॉक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी इस घोषणा का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी पुलिस कार्रवाई होगी।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला