देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मताधिकार का प्रयोग करने अहमदाबाद पहुंचे, और यहां उन्होंने बूथ नंबर 177 निशान शिक्षा संकुल में अपना वोट डाला।
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव यानी चुनाव में आज गुजरात भी सहभागी बन रहा है।गुजरात की 25 सीटों पर आज वोटिंग कराई जा रही है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे । अहमदाबाद के रानीप स्थित निशान शिक्षा संकुल में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रात को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और यहां राज भवन में रुके।
आज सुबह उन्होंने चुस्त पुलिस बंदोबस्त के बीच निशान शिक्षा संकुल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, स्कूल में कल से ही प्रधानमंत्री के वोटिंग की तैयारी कर ली गई थी। यहां महिला मतदान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट किया, और देशवासियों को भी वोट करने की प्रेरणा दी।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी