CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Wednesday, February 12   10:06:49

तीसरी लहर की उल्टी गिनती शुरू

कोरोना के खौफ के बीच देश के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश में 15 फरवरी से कोविड के मामलों में कमी आएगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं और इनमें स्थिरता आने लगी है।वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। सूत्रों का मान न है कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है। इसके अलावा अब तक 74% वयस्क आबादी का फुल वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं संक्रमण की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं। इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे।