कोरोना की तीसरी लहर देश दुनिया पर भारी पड़ रही है। विश्व में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 लाख़ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।वहीं भारत में यह संख्या करीब 3 लाख 45 हजार की रही। गुजरात में भी 1 दिन में 24,485 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए जो अब तक के सर्वाधिक है। वहीं वड़ोदरा में एक ही दिन में 3094 नए कोरोना मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए