CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 11   7:52:45

6 राज्यों/UT में 18+ को कोरोना वैक्सीनेशन पूरा

भारत की 42% आबादी को कोरोना वैक्सीन का एक डोज लग चुका है। कुल डोज की संख्या 74 करोड़ के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में 6 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 18+ की 100% आबादी को पहला डोज लगाया जा चुका है। इनमें गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव शामिल हैं।