दुनियाभर में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच बीजिंग के शीतकालीन ओलंपिक पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल ओलंपिक आयोजन समिति (BOCOG) ने रविवार को बताया कि 4 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खेलों से संबंधित 72 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिन सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें से 39 लोग एंट्री प्वाइंट में और 33 का क्लोज्ड-लूप में पता चला है।
More Stories
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!