13-06-22
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वे कोरोना पॉजिटिव हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। 1 जून को सोनिया गांधी संक्रमित हुई थीं। ED ने 8 जून को उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। बीमारी की वजह से वे पेश नहीं हो पाईं। अब उन्हें 23 जून को ED के सामने पेश होना है।
सोनिया गांधी की तबीयत रविवार को बिगड़ गई। वे कोरोना से संक्रमित हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा है।
1 जून को सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। 8 जून की पेशी के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोरोना के चलते तारीख बदल दी गई। अब सोनिया को 23 जून को ED के सामने पेश होना है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव