देशभर के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोनावायरस के केस लगातार कुछ दिनों से घट रहे हैं, लेकिन बुधवार को कोरोना केस में इजाफा दर्ज किया गया है। 23 दिन बाद गुजरात मे ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले घटने के बजाय बढ़े हो। कल गुजरात में कोरोना के 31 केस थे जो आज बढ़कर 41 हुए है। गुजरात में अब तक 8,24,351 कोरोना केस दर्ज हो चुके है। जबकि 10,074 लोगों की कोरोना से आधिकारिक मौत भी हुई है। जबकि 8,13,583 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
More Stories
अलीगढ़ की अनोखी प्रेम कहानी: दुल्हन को छोड़, उसकी मां के साथ भागा दूल्हा!
सीलमपुर की सड़कों पर बहा खून, घरों पर लगे ‘हिंदू खतरे में हैं’ के पोस्टर – क्या फिर से भड़क रही है सांप्रदायिकता की आग
वक्फ कानून पर सुप्रीम सुनवाई; ओवैसी समेत 5 याचिकाओं से तय होगा देश का फैसला!