देशभर के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोनावायरस के केस लगातार कुछ दिनों से घट रहे हैं, लेकिन बुधवार को कोरोना केस में इजाफा दर्ज किया गया है। 23 दिन बाद गुजरात मे ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले घटने के बजाय बढ़े हो। कल गुजरात में कोरोना के 31 केस थे जो आज बढ़कर 41 हुए है। गुजरात में अब तक 8,24,351 कोरोना केस दर्ज हो चुके है। जबकि 10,074 लोगों की कोरोना से आधिकारिक मौत भी हुई है। जबकि 8,13,583 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
More Stories
2.5 करोड़ दहेज और 11 लाख की जूते चुराई! वायरल वीडियो ने खड़ा किया सवालों का तूफान
गुजरात में 6,000 करोड़ का महाघोटाला: क्रिकेटर्स से लेकर रिटायर्ड अफसर तक फंसे, CEO फरार
एक शाम अन्नू कपूर के नाम, वडोदरा में होने जा रही LIVE अंताक्षरी