देशभर के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोनावायरस के केस लगातार कुछ दिनों से घट रहे हैं, लेकिन बुधवार को कोरोना केस में इजाफा दर्ज किया गया है। 23 दिन बाद गुजरात मे ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले घटने के बजाय बढ़े हो। कल गुजरात में कोरोना के 31 केस थे जो आज बढ़कर 41 हुए है। गुजरात में अब तक 8,24,351 कोरोना केस दर्ज हो चुके है। जबकि 10,074 लोगों की कोरोना से आधिकारिक मौत भी हुई है। जबकि 8,13,583 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित