17-07-2023
कूनो नेशनल पार्क में हुई चीतों की मौतों को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने नेचुरल माना है। अथॉरिटी ने कहा की मीडिया में रेडियो कॉलर के कारण चीतों की मौत की रिपोर्ट्स आई हैं, लेकिन इसके साइंटिफिक सबूत नहीं मिले हैं।NTCA इंटरनेशनल चीता एक्सपर्ट्स, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के वेटरनरी डॉक्टर्स के साथ नियमित बातचीत कर रही है। पिछले चार महीने में भारत लाए गए 20 एडल्ट चीतों में से पांच चीतों की मौत हुई, जबकि यहां जन्मे 3 शावकों की भी जान गई है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में