9 April 2022
क़ुतुब मीनार में राखी गणेश की मूर्ति पर विवाद बढ़ता जा रहा है। तरुण विजय के बाद महरौली से बीजेपी पार्षद ने कुतुब मीनार में पूजा-आरती की मांग की है। पहले इन मूर्तियों को वहां से हटाकर किसी और स्थान पर रखने की बात कही गई थी पर अब बीजेपी पार्षद ने मांग की है कि मूर्तियों को कुतुब मीनार में ही उचित स्थान पर रखकर वहां पूजा-आरती कराई जाए। बता दें कि ऐतिहासिक कुतुब मीनार में मंदिर होने और देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपमानित तरीके से रखने का विवाद दशकों पुराना है. लेकिन अब स्थानीय निगम पार्षद आरती सिंह ने दावा किया है कि साल 2000 तक कुतुब मीनार में स्थित प्राचीन मंदिर में लोग पूजा-आरती करने आते थे जिसे बाद में किन्हीं वजहों से बंद कर दिया गया।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व