CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Monday, December 23   2:14:56

यह क्या बोल गए भावनगर के BJP अध्यक्ष!, आपत्तिजनक टिप्पणी पर Kirit Patel ने मांगी माफी

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के पुरुषोत्तम रुपाला के बाद दूसरे नेता की जातिगत टिप्पणी पर विरोध हो रहा है।

गुजरात में पुरुषोत्तम रुपाला का विरोध उग्र स्वरूप पकड़ता जा रहा है, इसी बीच भावनगर जिला भाजपा अध्यक्ष किरीट पटेल (Kirit Patel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के मध्यस्थ कार्यालय के उद्घाटन में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरीट पटेल ने खुले आम कह दिया कि राजा महाराजाओं के समय में पटरानी लूली लंगड़ी बहरी कैसी भी होती थी उसकी कोख से जन्म लेने वाला राजा होता था लेकिन अब राजा मतदान पेटी से पैदा होता है।

वैसे वीडियो वायरल होने के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष किरीट पटेल को अपनी भूल समझ में आई और उन्होंने एक वीडियो के जरिए समाज की भावना आहत हुई हो तो उनसे माफी मांगी है।

वही भावनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षत्रिय समाज के युवकों के बीच घर्षण का मामला भी सामने आया है। भावनगर की मिलिट्री सोसाइटी में लगे रूपाला के बैनर के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जब सोसाइटी में प्रचार के लिए गए तब लोगों ने उनका विरोध कर वहां से भगा दिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को देखकर क्षत्रिय समाज के युवकों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए,इसके बाद यहां घर्षण देखा गया।घटना की जानकारी पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और क्षत्रिय समाज के युवकों को हिरासत में लेकर मामले को शांत करवाया।