देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को 28,869 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 355 लोगों की मौत हुई थी।
More Stories
अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो ने जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें यहां की खास बातें
Uttarayan Festival: चीनी डोर पर वडोदरा पुलिस का शिकंजा, छापेमारी कर की सख्त कार्रवाई
गुजरात में उत्तरायण तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, नलिया में तापमान माइनस में