मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत में 40वीं मंजिल से कंस्ट्रक्शन लिफ्ट गिर गई। हादसे में लिफ्ट में सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई। ये इमारत घोड़बंदर रोड पर स्थित है।
ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख यसीन तड़वी ने इस पर बताया कि सभी मजदूर वॉटर प्रूफिंग का काम करने के बाद 40वीं मंजिल पर लिफ्ट में घुसे। तभी लिफ्ट अचानक से टूट गई और अंडरग्राउंड पार्किंग में जा गिरी।
मृत मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारिदास (38) के रूप में की गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति का अभी पता नहीं चल पाया है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल