पंजाब में कांग्रेस ने 8 कैंडिडेट्स की अंतिम लिस्ट जारी कर दी। इसमें नवांशहर के विधायक अंगद सिंह, अटारी के तरसेम डीसी और जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला की टिकट काट दी गई। कांग्रेस ने बरनाला से पूर्व मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को टिकट दे दी। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला फैसला CM चरणजीत चन्नी को 2 सीट से लड़ाने का रहा।
जिन्हें चमकौर साहिब के बाद भदौड़ सीट से कांग्रेस ने मैदान में उतार दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस की मालवा में सेंधमारी की कोशिश है। जो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी का गढ़ बना था। वहीं अकाली दल भी मालवा के सहारे फिर से सत्ता पाने की कोशिश में जुटा था।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में