पंजाब में कांग्रेस ने 8 कैंडिडेट्स की अंतिम लिस्ट जारी कर दी। इसमें नवांशहर के विधायक अंगद सिंह, अटारी के तरसेम डीसी और जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला की टिकट काट दी गई। कांग्रेस ने बरनाला से पूर्व मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को टिकट दे दी। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला फैसला CM चरणजीत चन्नी को 2 सीट से लड़ाने का रहा।
जिन्हें चमकौर साहिब के बाद भदौड़ सीट से कांग्रेस ने मैदान में उतार दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस की मालवा में सेंधमारी की कोशिश है। जो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी का गढ़ बना था। वहीं अकाली दल भी मालवा के सहारे फिर से सत्ता पाने की कोशिश में जुटा था।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत