कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने आज मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई लेकिन, राहुल लोकसभा नहीं पहुंचे। इस बीच मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
दरअसल मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी सजा बरकरार रखी थी। राहुल गांधी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 134 दिन बाद 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।
राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद अब उनकी सांसद ही बहाल बुलाने से कांग्रेस के और विपक्ष के नेताओं में जश्न का माहौल है। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मामले पर खुशी जाहिर की।वहीं दिल्ली में 10 जनपथ के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने ढोल बजाकर और डांस करके जश्न मनाया।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ