मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी पहले और 10 दिन के अंदर दूसरे दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे। इससे पहले वे 30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली में शामिल होने आए थे। विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीट में पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। 30 में से सिर्फ 6 सीट ही कांग्रेस को मिली थीं।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज मंगलवार को शहडोल के ब्यौहारी में कहा की ‘मध्यप्रदेश में BJP-RSS की लैबोरेटरी है। यहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है। यहां बीजेपी के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जाता, वो सड़ा हुआ अनाज आपको देते हैं।’ उन्होंने जातीय जनगणना कराने की बात दोहराई। कहा कि हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातीय जनगणना कराने का होगा।

More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के