02-11-2022
32 साल पहले पापा ने यहीं से शरू की थी ‘सद्भावना यात्रा’ : राहुल गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है। राहुल गांधी इन दिनों तेलंगाना में है। वह मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे और ऐतिहासिक चारमीनार के सामने तिरंगा फहराया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे। खास बात यह है कि यह वही जगह है, यहां से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘सद्भावना यात्रा’ शुरू की थी।राहुल ने ट्वीट किया- 32 साल पहले, पापा ने चारमीनार से सद्भावना यात्रा की शुरुआत की थी। भारत की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। सद्भावना मानवता का सबसे अनुपम मूल्य है। मैं, और कांग्रेस पार्टी, इसे किसी विभाजनकारी ताकत के सामने टूटने नहीं देंगे।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में