17-10-2022
कर्नाटक में आयोजित की भव्य रैली
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 1000 किमी पूरे हो गए है।यात्रा फिलहाल कर्नाटक में जारी है। इस मौके पर कांग्रेस ने बेल्लारी जिले में विशाल रैली आयोजित करके सरकार पर महंगाई और बेराजेगारी खत्म करने के लिए ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया।इस रैली में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले शिकायत किया करते थे कि गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए हो गया है। लेकिन अब जब इसका दाम 1000 रुपए से ज्यादा हो गया है तो क्या वे लोगों को जवाब दे सकते हैं?राहुल ने कहा कि पिछले 8 साल में सरकारी नीतियों के चलते रिकॉर्ड-तोड़ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। वहीं, पार्टी के नेता धार्मिक मुद्दों को लेकर लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं।
कांग्रेस ने 7 सितंबर को यह यात्रा शुरू की थी। भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर तक जाएगी। राहुल की यह यात्रा करीब 3570 किमी है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस 372 लोकसभा सीटों पर फोकस कर रही है।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…